विशाल सैनी समिति द्वारा किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-विशाल सैनी समिति द्वारा नगर में आयोजित चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष मानसिंह सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पटका पहनाकर शुभकामनाएं दीं और समाज को संगठित करने व हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकला सैनी ने की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजू सैनी को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष ने उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत होने की आशा जताई। अपने संबोधन में राजू सैनी ने कहा कि वे नगर के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी बनकर रात-दिन कार्य करेंगे और पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर समाज के हित में काम करेंगे। इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ