Ticker

6/recent/ticker-posts

दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ हर्ष विद्या रत्न अवार्ड समारोह

दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ हर्ष विद्या रत्न अवार्ड समारोह

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-दून वैली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को “हर्ष विद्या रत्न अवार्ड समारोह 2025” का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओतप्रोत इस आयोजन में वर्ष 2024-25 सत्र के कक्षा 10 के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. श्री हर्ष कुमार सिंघल जी की स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग, उ.प्र. सरकार) कुंवर बृजेश सिंह, चेयरमैन नगर पालिका परिषद देवबंद विपिन गर्ग, समाजसेवी सेठ कुलदीप, चिकित्सक डॉ. डी. के. जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ। विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल, डायरेक्टर डॉ. अनुराग सिंघल व प्रधानाचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।कक्षा 10 के छात्र वंदन मित्तल ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11, 90% से अधिक 39, 85% से अधिक 62, 80% से अधिक 103 व 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 129 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।विद्यालय की ओर से मेधावी छात्रों को कुल ₹25 लाख 32 हजार की छात्रवृत्तियां वितरित की गईं, जिससे छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र कुणाल वर्मा (गोल्ड मेडलिस्ट), लक्ष्य अरोरा (एशियन आर्म रेसलिंग चतुर्थ स्थान), विक्रांत राणा (आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स चयनित), आमिर नौशाद (यूपीएससी व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस चयनित) एवं छात्र वंश चौधरी (यूपी क्रिकेट टीम चयनित) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा देहरादून में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष बंसल व सार्थक सिंघल को सीबीएसई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दून वैली पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना गर्व की बात है। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक और नैतिक विकास भी होना चाहिए।प्रधानाचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने स्कूल स्टाफ व अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए बच्चों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। वहीं, डायरेक्टर डॉ. अनुराग सिंघल ने विद्यार्थियों से समाज और राष्ट्र सेवा में अग्रसर होने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विशाल सैनी समिति द्वारा किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन