महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने सर्वप्रथम बालिकाओं की शिक्षा व उनके उत्थान के प्रयास किए-नक्षत्र पँवार
देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दि पर आयोजितकी गईविवाह वाद-विवाद प्रतियोगिता
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को अपना कर समाज को और अधिक मजबूत और कुरुति रहित बनाया जा सकता है।
क्षेत्र के गाँव उमाही कला स्थित जनता इंटर कॉलेज में देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दि पर आयोजित कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाची पँवार ने प्रथम,अनन्या ने द्वितीय एवं वाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेताओं को महान विभूतियों के चित्र भेंट कर पुरूस्कृत किया गया।संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि मालवा की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने सर्वप्रथम बालिकाओं की शिक्षा व उनके उत्थान के प्रयास किए।उन्होंने उस समय समाज मे व्याप्त कुरूतियों को दूर किया और विधवा स्त्रियों के अधिकारों के लिए नियम बनाए।कृषि से सम्बंधित सुधार भी लागू किए।नक्षत्र पँवार ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को अपना कर समाज को अधिक मजबूत और कुरुति रहित बनाया जा सके।अशोक कुमार ने कहा बेटों के साथ साथ कि बेटियों को शिक्षित करने से परिवार में शिक्षा के प्रति अधिक जागरूकता आती है।शिक्षित बेटियाँ परिवार, समाज और देश के लिए अधिक कार्य कर सकती हैं।इस दौरान सुखबीर सिंह,गौतम चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ