मदरलैंड पब्लिक स्कूल में किया गया वाटर पूल पार्टी का आयोजन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-मदरलैंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि बच्चों के साथ खेलने से न केवल बच्चे उत्साहित होते हैं बल्कि कुछ नया भी सीखते हैं।
मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वाटर पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक के सभी बच्चों ने भाग लेकर पार्टी का आनंद लिया।छोटे बच्चे वाटर ट्यूब के सहारे खूब इंजॉय कर रहे थे और चिलचिलाती गर्मी से राहत भी पा रहे थे।स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि बच्चे मासूम होते हैं और इनका का स्वभाव बहुत कोमल होता है।इनके साथ खेलने पर केवल उत्साहित ही नहीं होते बल्कि कुछ नया भी सीखते हैं।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी बहुत राहत देता है।बच्चों के साथ वाटर पूल पार्टी में हमें भी अपने बचपन के दिन याद आ गए हैं।इस दौरान स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ