हीट वेव से बचाव के उपायों का पूर्ण प्रचार करें-नगरायुक्त
जल निगम, शिक्षा, अग्नि शमन और स्वास्थय विभाग को अपने संसाधनों को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि ने लोगों को हीट वेव से बचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए बचाव से उपायों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। हीट वेव से बचाव के लिए प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों की एक समन्वय समिति गठित की गयी है। उन्ही विभागों की आज नगर निगम में बैठक आयोजित की गयी थी। नगरायुक्त ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग को सभी अस्पतालों/पीएचसी व सीएचसी में ओ आर एस व तरल पदार्थ का पर्याप्त स्टॉक रखने व विद्युत व्यवस्था ठीक रखने, जलकल विभाग को पेयजल के लिए निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था रखने तथा शिक्षा विभाग को स्कूलों में पंखों, कूलरों एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था रखने और कक्षाओं की खिड़की-दरवाजे खुले रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अग्निशमन विभाग को सचेत करते हुए कहा कि भीषण गरमी में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती है, अतः घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन गाड़ियां एवं उपकरण दुरुस्त रखें। हीटवेव से बवाव के सम्बंध में जिला मलेरिया एवं नोडल अधिकारी डॉ. शिवांका गौड ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, हीटवेव पीड़ितों के लिए जिला अस्पताल में अलग से बैड और स्टाफ की व्यवस्था की गयी है तथा ‘‘हीट वेव से बचने के लिए लोग क्या करें और क्या न करें’’ के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए पूर्ण प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नगरायुक्त ने हीट वेव से बचाव के उपायों को स्मार्ट सिटी की एलईडी पर भी चलवाने का सुझाव दिया। उन्होंने जल निगम को भी पेयजल के समस्त स्त्रोतों का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त रखने तथा जलापूर्ति के लिए प्रभावी तंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए।बैठक में नगरायुक्त के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, एआरएम रोडवेज योगेंद्र सिंह, जिला मलेरिया एवं नोडल अधिकारी डॉ. शिवांका गौड़,अग्नि शमन अधिकारी प्रतापसिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कु.कोमल, जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्रा, सीवीओ सदर डॉ. के के नागर व अवर अभियंता जल निगम सुरजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ