Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुर्जर ने अज्ञात युवकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से की सुरक्षा की माँग

भाकियू टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुर्जर ने अज्ञात युवकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से  की सुरक्षा की माँग

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर ने अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

पुलिस को दी तहरीर में धर्मवीर गुर्जर ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 3:30 बजे वह नकुड़ से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव के पास अचानक तीन युवक काली पल्सर बाइक पर बिना नंबर प्लेट के आए और उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। तीनों युवक नकाब पहने हुए थे और उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।उन्होंने कहा कि यह घटना पूर्ण रूप से पूर्व नियोजित लग रही है। बदमाशों ने जिस प्रकार उनका पीछा किया और धमकी दी, उससे यह स्पष्ट है कि वे उनकी जान के पीछे हैं। किसान नेता ने बताया कि वह लंबे समय से किसानों के हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिससे कुछ लोगों को आपत्ति है।धर्मवीर गुर्जर ने पुलिस से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने व उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग