सपा युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-समाजवादी पार्टी की आयोजित मासिक बैठक में पीडीए वह मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंच जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सपा युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई।
आज अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सेन ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए हमें नफरत और धर्म पर आधारित राजनीति करने वालों से सावधान रहना होगा और जनता को भी इस बारे में जागरूक करें कि नफरत फैलाने वाले लोगों को जग जाहिर करने का काम करें ताकि जनता उनसे सावधान हो सकेजिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि संगठन को सर्वोपरि मानते हुए सभी लोग अपने-अपने कार्य मजबूती के साथ करें ताकि पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके। 2027 का विधानसभा चुनाव हम सबके लिए सबसे बड़ी चुनौती है उसके लिए हमें अभी से तैयारी मैं लग जाएपूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान एवं विधायक उमर अली खान ने कहा कि आज नए कार्य करने का गठन किया गया है और यह है पार्टी का युवा विंग है जिस पर एक बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है इसलिए सभी पदाधिकारी मजबूती के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके।इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें ठाकुर विलास राणा को जिला अध्यक्ष, उदित चौधरी धनवीर गुर्जर रमन राणा आजम खान ,राव.अफसार .शुऐब गाडा.अब्दुल रकीब पुष्पक यादव को उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार को जिला महासचिव शुभम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।इनके अलावा अनुज कुमार जुल्फान साबिर निखिल यादव आशीष त्यागी अंकित वाल्मीकि योगेश झा चौधरी बिलाल पवार अनुज कुमार सनी को सचिव का दायित्व सोपा गया है। जबकि नवाजिश आलम अबू बकर चौधरी आशू कुमार तरुण राणा नईम अहमद को विअस बनाया गया है। वही राशीद को बेहट प्रवीण कुमार को नकुड साहवेज मलिक को सहारनपुर नगर सरफराज गाडा को सहारनपुर देहात अनिवेश चौधरी को देवबंद अभिषेक शर्मा को रामपुर मनिहारान तथा अमजद चौधरी को गंगोह विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।बैठक को पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक मनोज चौधरी प्रदेश सचिव मजिहर राणा पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप साजिद चौधरी जिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विजेश शर्मा चौधरी नियाज़ हसन डॉक्टर फुरकान गोरी चौधरी परीक्षित चौधरीअब्दुल गफूर परमिंदर प्रमुख महानगर अध्यक्ष युवजन सभा चौधरी वासिल तोमर फैसल सलमानी प्रवीण बंदूखेड़ी व अनुज प्रधान महजबी खान सुरेश गुर्जर मुस्तकीम राणा चौधरी मेहरबान हसीन कुरैशी जुमला सिंह नवाब सिंह यादव वीरेंद्र यादव संदीप यादव सतीश प्रधान जमाल साबरीअबू बकर ओसामा गड़ा आदि ने संबोधित किया बैठक में योगेंद्र शर्मा इमरान खान आजम खान अमित खारी इरशाद सलमानी जाबिर राणा मोहम्मद आफताब महेंद्र राकेश जिंदी गुर्जर बिलाल लाल प्रधान चौधरी अरशद सावन यादव नदीम अंसारी मोहम्मद शोएब मुबारक जिंदा हसन मोहम्मद शोएब कुलदीप हंस सलीम प्रधान राजकुमार बिरला अजीम मलिक मोहम्मद शाहजहां पंकज कुमार अवनीत चौधरी रजनीश कुमार अंकित कुमार गौरव कुमार कुलदीप कुमार मोनू चौधरी नरेंद्र साबिर मलिक समांथा मलिक मंसूर सलमानी शोएब गड़ा कैफ कुरैशी रिंकू गुर्जर फरहान खान मुस्तफा प्रधान आशीष चौधरी आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद संचालन जिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा ने किया
0 टिप्पणियाँ