Ticker

6/recent/ticker-posts

ओवेरियन कैंसर एक साइलेंट किलर- समय रहते जांच है जरूरी-डॉ. नैना मिगलानी

ओवेरियन कैंसर एक साइलेंट किलर- समय रहते जांच है जरूरी-डॉ. नैना मिगलानी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर: स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नैना मिगलानी ने कहा कि हर वर्ष 8 मई को विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य महिलाओं को ओवेरियन कैंसर के प्रति जागरूक करना है यह बीमारी ‘साइलेंट किलर’ के नाम से जानी जाती है क्योंकि इसके लक्षण बहुत हल्के होते हैं और बीमारी का पता अक्सर तब चलता है जब यह शरीर में फैल चुकी होती है 

डॉ. नैना मिगलानी के अनुसार ओवेरियन कैंसर के खतरे को बढ़ाने वाले कारणों में पारिवारिक इतिहास में कैंसर, BRCA1 व BRCA2 जैसे आनुवांशिक जीन म्यूटेशन, 50 वर्ष से अधिक की आयु, हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी, इनफर्टिलिटी और स्तन या आंत के कैंसर की पूर्व में रही हिस्ट्री शामिल हैं उन्होंने बताया कि इस बीमारी के लक्षणों में पेट का फूला रहना, बार-बार पेशाब आना, लगातार पेट या कमर में दर्द, भूख न लगना, वजन घटना और थकान शामिल हैं अक्सर महिलाएं इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है डॉ. मिगलानी ने जोर देकर कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच, ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड और CA-125 ब्लड टेस्ट जैसे जांचों से इस कैंसर का समय रहते पता लगाया जा सकता है इलाज के तौर पर सर्जरी और कीमोथेरेपी प्रमुख रूप से की जाती हैं उन्होंने बताया कि ओवेरियन कैंसर की जागरूकता के प्रतीक के रूप में टील रंग को चुना गया है इस दिन लोग टील रंग के वस्त्र पहनकर समर्थन जता सकते हैं और महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं

     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा देश और सेना के साथ पूर्ण एकजुटता की घोषणा