Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने पचास साल पुराना अतिक्रमण किया ध्वस्त

 निगम ने पचास साल पुराना अतिक्रमण किया ध्वस्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज नगरायुक्त के निर्देश पर नुमायश कैंप में सरकारी जमीन पर पचास साल से अधिक समय से किया गया अतिक्रमण जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जामा मस्जिद के सामने सब्जी मण्डी पुल से भी अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। 

भारत माता चौक से राधा विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति और उसकी माता ने दीवार बनाकर पिछले करीब पचास साल से अधिक समय से अतिक्रमण कर रखा था। उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा कई बार अनुरोध और चेतावनी दी गयी लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेसीबी की मदद से उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा व्यापार बंधु ने जिलाधिकारी की मीटिंग में जामा मस्जिद के सामने सब्जी मण्डी पुल पर अस्थायी अतिक्रमण होने का प्रश्न उठाया था। जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी कार्यालय से नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उन्हीं आदेशों के अनुपालन में आज सब्जी मण्डी क्षेत्र से भी रेहड़ी आदि का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी होम बहादुर गुरुंग, सहित प्रवर्तन दल के सभी जवान मौजूद रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक