Ticker

6/recent/ticker-posts

सब्जी मण्डी पुल व दिल्ली रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

 सब्जी मण्डी पुल व दिल्ली रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

करीब 75 दुकानों का अतिक्रमण हटवाया, रेहड़िया व सामान जब्त किया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने आज सब्जी मण्डी पुल, नवाबगंज चौक व दिल्ली रोड पर करीब 75 दुकानों का अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों पर खड़ी ठेलियों, गमलों और चारपाइयों को जब्त कर नगर निगम लाया गया। इस दौरान फल विक्रेताओं से साढे़ तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। 

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने प्रवर्तन दल के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया।  जिलाधिकारी के साथ गत बैठक में व्यापार बंधु ने जामा मस्जिद के सामने सब्जी मण्डी पुल से अतिक्रमण हटाने का मामला उठाया था। उसी के क्रम में आज जामा मस्जिद के सामने सड़कों पर रखा सामान हटवाने के अलावा सब्जी मण्डी पुल तक खड़ी रेहड़ियों को हटवाया गया। तीन रेहड़ियों व सड़क पर रखे अन्य सामान को जब्त भी किया गया। करीब 50 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रख सके इसके लिए उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर चौकी सराय पुलिस को सौंप दिया गया।नवाबगंज चौक स्थित आबकारी विभाग कार्यालय से नवाबगंज चौक तक नाला सफाई अभियान में बाधा बन रहे करीब आठ दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अलावा दिल्ली रोड पर डीआईजी आफिस की दीवार के बराबर में फल बेचने वालों का अतिक्रमण हटवाया और साढे़ तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। दिल्ली रोड पर ही गमले बेचने वाले दो दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया गया और उनकी चारपाई व कुछ गमले भी जब्त किये गए। कार्रवाई के दौरान चौकी सराय प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार, निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश कुमार, प्यार सिंह, हेमराज, रणदीप, पवन, शिवकुमार, जगपाल व नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है-त्रिलोक त्यागी