अल्पसंख्यक नेता समाजसेवी असद खान ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता की ग्रहण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित नेता असद खान ने आज कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए इस कदम को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती जनाधार का प्रतीक बताया
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोनू पठान और अल्पसंख्यक कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष यास्मीन राव महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस आरिश सिद्दीकी संगठन प्रभारी जमशेद मोनी नगर महासचिव फरमान खान जहांगीर अंसारी फैजान मंसूरी आदि नेताओं ने असद खान को पार्टी ज्वाइन कराई। मनीष त्यागी सोनू पठान आरिश सिद्दीकी यासमीन राव ने अपने संबोधन में कहा, "कांग्रेस का समावेशी एजेंडा और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता मुझे इस पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। मैं सहारनपुर के विकास और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करूंगा।" कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू पठान व आरिश सिद्दीकी ने कहा कि असद खान का अनुभव और जनसंपर्क पार्टी को सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पार्टी आगामी चुनावों में अल्पसंख्यकों, युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लाने पर कार्य कर रही है।
0 टिप्पणियाँ