Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक का सराहनीय कार्य, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक का सराहनीय कार्य, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रक्तदान करके दूसरें के जीवन को बचाया जा सकता है- डा. अजय सिंह 

रिपोर्ट रमेश यादव

सहारनपुर-रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक के तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्थानीय लिंक रोड स्थित उत्सव पैलेस में किया गया। शिविर में मेदान्ता हॉस्पिटल नई दिल्ली के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हंे उचित परामर्श दिया। शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन महापौर डा.अजय कुमार सिंह, कैम्प कोर्डिनेटर रो. संजय धींगड़ा, मेडिकल कैम्प चेयरमैन सन्नी दुआ, ब्लड डोनेशन कैम्प चेयरमैन रो. कर्नल संजय मिडढा, रो. राजपाल सिंह, रो. विक्रम चावला, डा.जसजीत सिंह वासिर, रो. संजय कालरा, रो. रौनक भाटिया, रो. आशु चावला ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। 

इस अवसर पर महापौर डा.अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चहिए। उन्होंने रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक के सभी पदाधिकारियों को इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर बधाई दी। शिविर को सम्बोधित करते हुए कैम्प कोर्डिनेटर रो. संजय धींगडा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। रक्तदान से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है। रक्त की हमेशा जरूरत होती है। शविरि को सम्बोधित ब्लड डोनेशन कैम्प चेयरमैन रो. कर्नल संजय मिडढा ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।शिविर में मेदान्ता के वरिष्ठ चिकित्सक डा.जसजीत सिंह वासिर एवं अन्य चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में प्रमुख रूप से रोटेरियन संजय धींगडा, रो. सन्नी दुआ, रो.कर्नल संजय मिडढा, रौनक भाटिया, विक्रम चावला, राजीव आर्या, जसविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, अजिन्दर पाल सिंह, आशू चावला, प्रदीप सचदेवा, पुनीत गोयल, पुनीत मिगलानी, अनुराग गर्ग, परविन्दर सोनी, संजीव मेहता,पवन अरोडा, संजय चावला, राकेश बजाज, अनिल खुराना, नीरज भारती, जितेश मानिकटला, नवदीप राना, सुरजीत राजदेव, दीपक कालरा, संजय कालरा, मनीष गुप्ता, राखी चावला, मनप्रीत सिंह, गोल्डी भाटिया,एकता मिडढा, मीनू अरोडा, रजनी दुआ, डिम्पल धींगरा, अमित अरोडा, आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महापौर ने किया दुर्गा विहार में सीसी रोड कार्य का शुभारंभ