Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार ने किया मीठा ठंडे जल का वितरण

श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार ने किया मीठा ठंडे जल का वितरण

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस पर लगायी मीठे जल की ठंडी छबील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -पूज्य गुरूदेव गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के पावन अवतरण दिवस के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वावधान में कोर्ट रोड स्थित अजय साडी एम्पोरियम के निकट मीठा जल वितरण शिविर का आयोजन कर राहगीरों को मीठा ठंडा जल वितरित किया गया। 

शिविर को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव राजकुमार विज, एवं कोषाध्यक्ष अजय मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि हर वर्ष 15 मई को पूज्य गुरू जी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का अवतरण दिवस श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है। संस्था द्वारा इसी उपलक्ष में मीठा जल वितरण शिविर का आयोजन किया गया ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को मीठा ठंडा प्रदान किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में गुरू जी के पावन प्रकटोत्सव पर जगह-जगह मीठा जल वितरण शिविर, भोजन वितरण शिविर रक्तदान शिविर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर समिति द्वारा यहां पर मीठा जल वितरण शिविर किया गया है जिसकी पूज्य गुरुदेव द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई।संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव राजकुमार विज, कोषाध्यक्ष अजय मलिक, राजा नागपाल,  प्रवीण अरोड़ा, राम आनंद  विजय मलिक, राजेश रवि, सुरेश रवि, सचिन छाबरा संदीप गोयल, बालमुकंद छाबड़ा, श्याम छाबड़ा, सुनील नागपाल, मुकेश रवि, संजय रवि,, आकाश किनरा, अजय कुमार, राकेश कुमार, विजय भसीन, पारस बत्रा,  दीपक वर्मा, राघव मलिक, सजल अरोड़ा माधव मलिक, अंकित चुग, ठाकुर जी, आशु नामदेव, प्रमोद,राकेश कुमार,पिंटू कुमार नीतू भरतरी, वीना मलिक, अलका सैनी, मोनिका मलिक, नीतू विज,  सुनीता बत्रा, दिव्या किनरा,भावना सपरा, lसुनीता अरोड़ा, रीना किनरा, रेणु नरूला, साक्षी रवि आदि सदस्य मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा