Ticker

6/recent/ticker-posts

दुनिया में युद्ध नहीं भगवान बुद्ध की विचारधारा जीवंत. सतीश गौतम

दुनिया में युद्ध नहीं भगवान बुद्ध की विचारधारा जीवंत. सतीश गौतम

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर-दिल्ली रोड स्थित बामियान बुद्ध विहार अंबेडकरपुरम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक व वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भदंत विनयदीप महाथेरा द्वारा त्रिशरण पंचशील व बुद्ध वंदना कराकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने कहा कि बुद्ध ने करुणा-मैत्री का जो संदेश दिया है वो पूरे विश्व के लिए सहायक है। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने तथागत बुद्ध के विचारों व संदेश को अपने अपने जीवन मे अंगीकार करने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ट समाजसेवी सतीश गौतम ने सभी को साधुवाद करते हुए कहा कि बुद्ध का कारवां सब अवरोधों के बावजूद मानवता के उद्धार के लिए आगे बढ़ता रहेगा क्योंकि विचारधारा ही इंसान को निरंतर गति प्रदान करती रहती है इसलिए दुनियां में युद्ध नहीं बुद्ध की विचारधारा जीवंत है। 
कार्यक्रम में मिशनरी गायक मुकेश खजूरवाला व श्याम सिंह तेज ने भगवान बुद्ध, सतगुरु रविदास जी व अम्बेडकरी परंपरा व दर्शन के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। दिनभर बुद्ध विहार के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा लगे ताले व पुलिस की मौजूदगी के कारण दिन में होने वाला बुद्ध पूर्णिमा का परंपरागत कार्यक्रम तो नही हो सका लेकिन शाम के समय अम्बेडकरपुरम निवासियों व बाहर से आये उपासक उपसिकाओं ने एकत्र होकर महामानव भगवान गौतम बुद्ध व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा बुद्ध विहार में ताला लगा देख उपासकों में भारी रोष दिखाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, पवन कुमार, संजय बर्मन, नरेश कुमार, रामजीलाल, राजबीर सिंह, हर्षवर्धन, प्रकाश चंद, महेंद्र बाबू, उपासिका सावित्री आज़ाद, संघमित्रा बौद्ध, मुन्नी देवी व उषा बौद्ध समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा