Ticker

6/recent/ticker-posts

बिल क्लिंटन स्कूल के कक्षा 12 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में लहराया परचम

बिल क्लिंटन स्कूल के कक्षा 12 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में लहराया परचम

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल के कक्षा 12 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में कामयाबी का परचम लहराते हुए अपना और संस्था का नाम रोशन किया है।

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में बिल क्लिंटन स्कूल पीसीएम स्ट्रीम के 40 छात्र छात्राओं, पीसीबी स्ट्रीम के 32 व कॉमर्स स्ट्रीम के 38 छात्र छात्राएं सम्मलित हुए।कॉमर्स स्ट्रीम में रुपाली चौहान ने 95 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, पीसीएम स्ट्रीम  में नवतेज गौतम ने 91 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं अंशिका पँवार ने 90 प्रतिशत के साथ पीसीएम स्ट्रीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।वहीं अक्षित पँवार व वंशिका पँवार ने फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा से अपना व विद्यालय का नाम गौरवांवित किया है।संस्था का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा है।छात्र छात्राओं की इस सफलता पर संस्था के संस्थापक विनोद गुप्ता, चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन बीके गोस्वामी, बोर्ड सदस्यों पीके अग्रवाल, विनोद शोबिती, आरपी अग्रवाल, डीके गुप्ता, तनया शर्मा व राज जोशी ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।राजकमल सक्सेना ने कहा कि यह छात्र छात्राओं और संस्था के स्टाफ़ की कड़ी मेहनत का परिणाम है।बिल क्लिंटन स्कूल की प्रधानाचार्या वीनू शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता का आधार है।इस दौरान परीक्षा इंचार्ज भूपेश कुमार, सुधा पँवार, रुपाली गुप्ता, अंकित कुमार, पारुल कटारिया,पारुल पुंडीर, कमल कुमार, आदेश, परिणीता अग्रवाल,भावना सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा