Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस ने चलाया संदिग्ध वाहनों का सघन चैकिंग अभियान

कोतवाली पुलिस ने चलाया संदिग्ध वाहनों का सघन चैकिंग अभियान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस टीम ने क़ानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए संदिग्ध वाहनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया।पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने क़ानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए  के  पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया जिस पर पुलिस टीम ने देर रात इस्लामनगर रोड पर अभियान चलाया और वाहनों बारीकी से चैकिंग की।अभियान के दौरान चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने,सभी कागज़ात साथ रखने व नशा आदि करके वाहन न चलाने की नसीहत भी दी।दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व यातायात के अन्य नियमों का पालन करने की नसीहत भी की।इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा वाहन चालकों को गाड़ी व लाइसेंस आदि साथ लेकर चलना चाहिए।नशा आदि इस्तेमाल करके वाहन बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए ये ख़ुद के लिए और दूसरों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा