सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और आरएएफ की टीमों ने किया पैदल मार्च
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-शांति व्यवस्था कायम रखने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और आरएएफ की टीमों ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने असमाजिक तत्वों को किसी भी प्रकार माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश भी दिया।
मेरठ मुख्यालय से आई आरएएफ की बटालियन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ पैदल मार्च निकाला। सीओ रविकांत पाराशर और आरएएफ के उप कमांडेंट सतीश कुमार के नेतृत्व में जवान खानकाह पुलिस चौकी, रशीदिया मस्जिद, दारुल उलूम चौक, हनुमान चौक, मेन बाजार, सरसटा बाजार, रेलवे रोड और अशफाकउल्लाह (मजनूवाला) मार्ग से पैदल मार्च करते हुए निकले। इस दौरान अधिकारियों ने अपराधी व शरारती तत्वों को सख्त संदेश देने का काम किया। सीओ रविकांत पाराशर ने कहा कि यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर आरएएफ के सहायक कमांडेंट उदय भान सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, संदीप भाटी, अरुण कुमार, पवन सिरोही, कपिल राणा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ