जनपद में 10 मई को किय जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जनपद में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना के मार्गदर्शन में दिनांक 10. 0 5.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद सहारनपुर एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जाएगा इस सम्बन्ध आज जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना,प्रधान न्यायाधीश श्री देवेन्द्र सिंह, पीठासीन अधिकारी गोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री अम्बर रावत एवं बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अभय सैनी व महासचिव श्री अजय कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।
अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री शाश्वत पाण्डेय एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रचार वैन सहारनपुर के सभी गांवों, तहसीलो, पंचायतों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में (Remote Area) में दिनाक 06.05.2025 एवं 07.05. 2025 तक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में एवं विभिन्न कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करेगी। इस जागरूकता व प्रचार प्रसार के कार्य में पी०एल०वी० को नामित किया गया है। निसन्देह इसके अच्छे परिणाम राष्ट्रीय लोक अदालत के समय देखने को मिलेगें।जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के वाद, वैवाहिक वाद (तलाक के प्रकरण को छोडकर) लघु शमनीय वाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के वाद, एनआईएक्ट के वाद, दीवानी वाद, विद्युत अधिनियम के वाद, एमवीएक्ट व ट्रैफिक ई-चालान के वाद, भूराजस्व के वाद,(केवल जनपद न्यायालय में लम्बित) बैंकों के लोन सम्बन्धित वाद, प्रशासन के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेगे। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मकसद आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाना है, जिसमें दोनो पक्षों की जीत होती है। निस्तारित वाद की कोई अपील नहीं होती तथा अदा की गयी कोर्ट फीस वापिस हो जाती है। सभी विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं समस्त हितधारको से मेरी अपील है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बने और अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये, ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाया जा सके।राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.05.2025 के सम्बन्ध में अपर जिला जज, श्री शाश्वत पाण्डेय एव बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अभय सैनी ने भी अपने विचार रखें।दिनांक 08.03.2025 को आयोजित लोक अदालत में कुल 443824 वाद निस्तारित हुए थे दिनाक 10.05.2025 की राष्ट्रीय लोक अदालत में इससे अधिक वाद निस्तारित कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर श्री अभय कृष्णा तिवारी अपर जिला जज,श्री विकास गुप्ता अपर जिला जज,मोहम्मद अहमद खान अपर जिला जज,श्रीमति मिनाक्षी सिन्हा सी जे एम,सहितसमस्त न्यायिक अधिकारीगण, कोर्ट स्टाफ एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। पूर्ण प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ