Ticker

6/recent/ticker-posts

मौसमी फल शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।बच्चों को अच्छे साफ़ और ताज़ा फल खाने चाहिएं-श्वेता सैनी

मौसमी फल शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।बच्चों को अच्छे साफ़ और ताज़ा फल खाने चाहिएं-श्वेता सैनी

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि मौसमी फल शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।बच्चों को अच्छे और साफ़ फल खाने चाहिएं।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वाटर मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यार्थियों ने एक वाटर मेलन की एक से बढ़कर एक आकृति बनाई।अन्य छात्र छात्राओं ने भी प्रतियोगिता का खूब आनन्द लिया।चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कहा शारिरिक एवं मानसिक के लिए मौसमी फल ज़रूरी हैं।बच्चों का साफ और अच्छे फल खाने चाहिएं।उन्होंने कहा कि बच्चों ने वाटर मेलन में विभिन्न आकृतियां बना कर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि कल ये ही बच्चे बड़े होकर देश के ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे।स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि गर्मी के मौसम में तरबूज का इस्तेमाल करने से पानी की पूर्ति होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि फ़ास्ट फूड की बजाए बच्चों को फल खिलाने की प्राथमिकता देनी चाहिए।इस दौरान आरिफ़ा,अनुराधा,निशांत सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते चार पदक