कृषि मंत्री ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र और फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र का किया निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र एवं फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा निर्देश दिए गए कि के०वी० के० परिसर में संयुक्त निदेशक उद्यान कम्पनी बाग के अधीन पुराने वृक्षों को के०वी०के० को हस्तांतरित करने के लिये विश्वविद्यालय के माध्यम से पत्र भिजवाएं। के०वी० के० क्षेत्र पर बाग होने के कारण तकनीकी प्रदर्शन हेतु अतिरिक्त भूमि आवांटित करने हेतु विश्वविद्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजे एवं जिलाधिकारी को भूमि आवांटन हेतु निर्देश दिये। प्रभारी के०वी०के० को निर्देशित किया कि समय-समय पर जिलाधिकारी से सम्पर्क कर के०वी० के० से जुडी गतिविधिया को अवगत कराते रहे। के०वी० के० परिसर में सौन्दर्यकरण हेतु पुष्प पौधो को बढ़ावा दिया जाए।फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र के निरीक्षण के समय निर्देश दिए कि ऑटोमेटिक बीज बुआई मशीन का क्रय कर पूर्ण रूप से उपयोग किया जाए ताकि समय की बचत हो। इन्क्यूबेशन सेन्टर में प्रोसेसिंग का कार्य यथाशीर्घ पूण किया जाए। बागों की गहरी जुताई करने के लिए निर्देशित किया। केन्द्र के लिए जिम्मेदार अधिकारी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें एवं वर्ष में 03 बार फसल लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र सैनी, संयुक्त निदेशक उद्यान श्रीमती पूजा, प्रभारी अधिकारी कृषि विकास केन्द्र श्री आई0 के0 कुशवाहा एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ