कलारीयापट्टू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
कलारीयापट्टू विश्व की पुरानी मार्शल आर्ट, जिसको मदर ऑफ मार्शल आर्ट भी कहा जाता है -मुस्तकीम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जिला स्तरीय कलारीयापट्टू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कलारीयापट्टू प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि योगेश दहिया, सहारनपुर मंडल ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, जिला कलारीयापट्टू सहारनपुर के संरक्षक मुकुल चौधरी, चेयरमेन अशोक सक्सेना, सहारनपुर मंडल कलारीयापट्टू संघ के चेयरमेन डॉ मनोज कुमार सिंधी, सहारनपुर मंडल कलारीयापट्टू संघ के अध्यक्ष पुण्य गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि टेरेंस, प्रवाह स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हैदर अली गुर्जर, न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास सैनी, मोंटफोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्देशक पंकज गुप्ता, आयशा मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मुजाहिद खान, अमित चौधरी, कार्यक्रम संयोजक लाल धर्मेंद्र प्रताप ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मोंटफोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल गागलहेडी की टीम ने प्रथम स्थान, न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल चिलकाना की टीम ने द्वितीय स्थान, खालसा पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान व शिवांश स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मोंटफोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, द्वितीय स्थान पर वर्तमान अकैडमी, तृतीय स्थान पर सेंट मैरी स्कूल, चौथे स्थान पर नालंदा वर्ल्ड स्कूल की टीम ने ट्रॉफी जीती। जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने बताया कलारीयापट्टू विश्व की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट है जिसको मदर ऑफ मार्शल आर्ट भी कहा जाता है। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम जी के जन्म महोत्सव पर जिला स्तरीय कलारीयापट्टू प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। भारत सरकार ने खेलो इंडिया और राष्ट्रीय खेलों में भी कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट को सम्मिलित किया हुआ है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सहारनपुर मंडल ओलंपिक संघ के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, कलारीयापट्टू सहारनपुर मंडल संघ अध्यक्ष पुण्य गर्ग, जिला कलारीयापट्टू संघ के संरक्षक मुकुल चौधरी, जिला कलारीयापट्टू सघ के चेयरमैन अशोक सक्सेना, लाल धर्मेंद्र प्रताप ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सरिता प्रजापति, नौरीन जहां, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, विष्णु चाहर, मोहम्मद शाकिर, अनन्या अग्रवाल, अनन्या कटारिया, तंजीम फातिमा, फैसल राव, कुमारी उनमानी के द्वारा निभाई गई। जिला स्तरीय कलारीयापट्टू प्रतियोगिता का सफल आयोजन होने पर जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने अतिथियों समेत सभी निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ