फिल्मी स्टाइल में आपस में भिड़े रोडवेजकर्मी, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-बस स्टैंड नागल में उस समय फरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो फिल्मी स्टाइल में अलग-अलग रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर आपस में भिड़ पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की खतौली डिपो बस संख्या UP/81/BT/ 6583 में चालक राजीव कुमार सवारी भरकर चला था कि रास्ते में मुजफ्फरनगर के निकट किसी बात पर भैंसाली डिपो की अनुबंधित बस संख्या UP/17/T/7433 के परिचालक संदीप कुमार व चालक से कहासुनी हो गई थी जिसमें खतौली डिपो की बस जैसे ही नागल स्टैंड पर आकर रुकी तो तभी पीछे से आई भैंसाली डिपो की बस ने ओवरटेक कर गाड़ी आगे लगा दी और उतरते ही चालक, परिचालक और कुछ अन्य ने उतरते ही खतौली डिपो की बस में घुस गए और गाली गलौज करनी शुरू कर दी जिसे देख सवारियों में भय का आलम बन गया और स्टैंड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भैंसाली डिपो का चालक रफूचक्कर हो गया, पुलिस दोनों बस परिचालक और चालक को थाने ले आई जहां पर उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
0 टिप्पणियाँ