Ticker

6/recent/ticker-posts

बेख़ौफ़ अज्ञात नकाबपोश चोर ने एक दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश।दुकानदारों ने गली मौहल्लों में रात्रि पुलिस गश्त की उठाई माँग

बेख़ौफ़ अज्ञात नकाबपोश चोर ने एक दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश।दुकानदारों ने गली मौहल्लों में रात्रि पुलिस गश्त की उठाई माँग

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एक अज्ञात चोर ने बीती रात एक दुकान का ताला तोड़ने की लगातार कोशिश करता रहा लेकिन कामयाब नहीं होने पर झल्लाता हुआ चला गया।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।दुकानदारों ने गलियों में भी रात्रि पुलिस गश्त कराए जाने की माँग की है।

बीती देर रात मेन बाज़ार स्थित गाँधी आश्रम के सामने वाली गली में एक नकाबपोश चोर ने एक साइबर कैफे की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया।चोर ने अपने सभी तरीक़े अपनाए लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।आखिरकार चोर झल्लाता हुआ वहाँ से चला गया। चोरी के प्रयास की इस घटना से दुकानदारों में ख़ौफ़ पैदा हो गया है।दुकानदारों ने गली मौहल्लों में भी रात्रि पुलिस गश्त कराए जाने की माँग की है।हैरत की बात है कि इस दुकान के एक तरफ कॉंग्रेस नेता आबिद की हसन की बैठक है और दूसरी तरफ थोड़ी ही दूरी पर मेन बाज़ार की सड़क है जिस रात वाहन आते जाते रहते हैं और पुलिस गश्त भी होता है लेकिन जिस तरह चोर ताला तोड़ने की कोशिशें कर रहा है उससे लगता है कि चोर को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सात विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम,ल 01अगस्त से होगा शुभारंभ- अब्दुल वाहिद