Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता के लिए देश में सहारनपुर को 16 वीं रैंक वर्ष 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम घोषित, प्रदेश में मिला 11वां स्थान

 स्वच्छता के लिए देश में सहारनपुर को 16 वीं रैंक

वर्ष 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम घोषित, प्रदेश में मिला 11वां स्थान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में 60 स्थानों की छलांग लगाते हुए देश में 16वीं रैंक प्राप्त की है। सहारनपुर ने तीन लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों में राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए निर्धारित 12500 अंकों में से 10338 स्कोर के साथ 82.70 प्रतिशत अंक हासिल किये है। इस श्रेणी में सहारनपुर ने 101 शहरों के साथ स्पर्धा की है। वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर सहारनपुर को 40वीं तथा 2023 में 76वीं रैंक प्राप्त हुई थी। जबकि प्रदेश में इस वर्ष 11वीं रैंक हासिल की हैं।

अपर नगरायुक्त/प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन मृत्युंजय ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्बेज फ्री सिटी में सहारनपुर को वन स्टार तथा ओडीएफ/वाटर श्रेणी में वाटर प्लस   (सीवरेज पानी को उपचारित कर दोबारा प्रयोग करने वाली श्रेणी वाटर प्लस के अंतर्गत आती है) प्राप्त हुआ है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में निगम ने सौ प्रतिशत नंबर हासिल किये है। जबकि कूड़ा पृथक्करण में 43 प्रतिशत, रेजीडेंशियल सफाई में 95 प्रतिशत, बाजारों में सफाई के लिए 91 प्रतिशत, नाला/तालाबों की सफाई में 100 प्रतिशत तथा शौचालयों की सफाई में 95 प्रतिशत नंबर हासिल किये हैं।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने स्वच्छता रैंकिंग में जबरदस्त सुधार के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नया इतिहास लिख रहा है, आगामी वर्षाे में पहले हम टॉप फाइव में अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए जनता के सहयोग से प्रथम स्थान की दौड़ में शामिल होंगे। नगरायुक्त शिपू गिरि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों ने नगर निगम की टीम में और अधिक उत्साह का संचार किया है। निगम की टीम सहारनपुर को और अधिक स्वच्छ रखने के लिए नयी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करेगी। महापौर और नगरायुक्त ने इस उपलब्धि का श्रेय स्वच्छता से जुडे़ प्रत्येक कर्मचारी तथा शहर वासियों को दिया है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग और सफाई से जुडे़ कर्मचारियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएं-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर