6 जुलाई को व्यापार भवन में रणनीति बनाने को होगी बैठक : ठाकुर वीरेंद्र सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर पालिका द्वारा किए गए जीआईएस सर्वे के माध्यम से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और सीवर टैक्स में भारी वृद्धि के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष ठा. वीरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि टैक्स 10, 20, यहां तक कि 50 गुना तक बढ़ा दिया गया है, जिससे आम जनता और व्यापारी वर्ग त्रस्त हैं। बैठक में प्रवर्तन दल की कथित गुंडागर्दी, दुकानों की सीलिंग, गरीब ठेली-पटरी वालों से वसूली, और टैक्स में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गहरी चिंता जताई गई। कई वक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी और जीआईएस सर्वे को असंवैधानिक बताते हुए उसे तुरंत रद्द करने की मांग की। सभा के अंत में यह निर्णय लिया गया कि जब तक जीआईएस सर्वे रद्द नहीं होता, कोई वार्ता नहीं की जाएगी और नगर पालिका को टैक्स जमा न करने की अपील की गई। आगामी रणनीति तय करने हेतु 6 जुलाई (रविवार) सुबह 11 बजे रेलवे रोड स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस दौरान पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ठाकुर वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री सरफराज खान शीतल टंडन राम जी सुनेजा विवेक मनोचा शहर काजी नदीम अख्तर राजेश कुमार जैन दीपक जाटव जय नाथ शर्मा यशपाल मैनी दलजीत सिंह कोचर पूर्व अध्यक्ष हरीश मलिक महेश नारंग वीरेंद्र सिंह शैलेश चौधरी सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी पुनीत चौहान मांगेराम कश्यप रमेश नागेंद्र समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ