हज यात्रा के लिए 7 जुलाई से आवेदन जमा कराए जा रहे हैं जो आगामी 31 जुलाई तक जमा कराए जाएंगे-मोहम्मद अय्यूब
हाजी मोहम्मद अय्यूब ने आगामी हज पर जाने वाले लोगों के लिए बताई ज़रूरी बातें।निशुल्क सहायता के लिए दिया मोबाईल नम्बर
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि आगामी 2026 की हज यात्रा के लिए 7 जुलाई 2025 से आवेदन जमा किए जा रहे हैं।जो लोग हज पर जाना चाहते हैं वो अपने पासपोर्ट व अन्य कागज़ात तैयार करा कर शीघ्र आवेदन जमा करा दें।
हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के पूर्व स्थानीय हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद अय्यूब ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2026 की हज यात्रा के लिए 7 जुलाई से आवेदन जमा कराए जा रहे हैं जो आगामी 31 जुलाई तक जमा कराए जाएंगे।जो लोग अगले साल हज पर जाना चाहते हैं वे अपने पासपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करा लें और दूसरे ज़रूरी कागजात भी तैयार करा लें।उन्होंने कहा कि पहले तैयारी करने का फ़ायदा ये होता है कि अगर पासपोर्ट या किसी दूसरे दस्तावेज़ में कोई कमी हो तो उसे अंतिम समय से पहले सही करा लिया जाए।हाजी मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि पासपोर्ट,दूसरे दस्तावेज़ या हज के बारे में किसी को भी कुछ भी जानकारी लेनी हो तो वह नगर पंचायत कार्यालय के निकट हमारे ऑफिस में या हमारे नम्बर 9411648223 पर हमसे संपर्क कर लें।इस विषय पूरी जानकारी निशुल्क दी जाएगी और इसके अलावा जो भी मुमकिन होगी वह मदद भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ