जीआईएस सर्वे एव बिजली की दरों में बढ़ोतरी होती है तो व्यापार मंडल करेगा आंदोलन -राजेश गुलाटी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक घंटाघर स्थित रामनगर कार्यालय पर आयोजित की गई
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुलाटी ने कहा कि जिस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में हमारे शहर सहारनपुर में जीआईएस सर्वे के बाद टैक्स विवाद का समाधान एक बड़ी चुनौती बन गया है इस सर्वे के बाद कई गुना तक बड़े टैक्स की आपत्तियों से निस्तारण में पता चला है कि संबंधित भवनो का सर्वे ठीक से नहीं हुआ है जीआईएस सर्वे के बाद करीब 4 हजार आपत्तियां नगर निगम को प्राप्त हुई है आगे और भी होनी है इनमें से 3538 आपत्तियां गलत पाई गई है जिसमें भवन स्वामी के क्षेत्रफल को बढ़ा दिया गया है जिस कारण नगर निगम का टैक्स काफी बढ़ गया है जो कि लगभग 500% है व्यापारी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता! राजेश गुलाटी ने आगे कहा कि अभी हाल ही में गाजियाबाद मेयर द्वारा जो टैक्स लगाया गया था उसे वापस ले लिया गया है व्यापार मंडल की भी यही मांग है कि पूरे उत्तर प्रदेश और सहारनपुर में भी टैक्स बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया जाए नहीं तो पूरा प्रदेश में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा! राजेश गुलाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विद्युत दरें अन्य राज्यों की अपेक्षा पहले ही अत्यधिक हैं उसके बावजूद प्रदेश सरकार फिर से बिजली की दरें बढ़ाना चाहती हैं जो प्रदेश की जनता के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि यदि बिजली की दरों में बढ़ोतरी होती है तो आम आदमी के अन्य खर्चों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी! एक तो पहले ही प्रदेश की जनता पर महंगाई की मार है उस पर सरकार द्वारा अव्यावहारिक तरीके से विद्युत दरों में बढ़ोतरी करना गलत है! बैठक में राजेश गुलाटी, गौरव चौहान, नवीन अग्रवाल, कुणाल बत्रा, रोहन राजपाल, अजय सोनी, नितिन वालिया, विनय गांधी, सुमित सैनी, प्रिंस शर्मा , विवेक अरोड़ा आदि मौजूद रहे!
0 टिप्पणियाँ