जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच टर्फ़स्टार क्रिकेट एकेडमी और इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें टर्फ़स्टार क्रिकेट एकेडमी ने अपने शानदार खेल के बलबूते जीत हासिल की।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी के द्वारा किया गया। शुभारम्भ अवसर पर क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा एवं जिला ताईक्वांडो सचिव अभिषेक चौधरी के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि साजिद उमर अपैक्स काउंसिल मेम्बर यूपीसीए का स्टेडियम में बुके भेट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने खिलाड़ियों को विजयी होने व जनपद सहारनपुर का नाम रोशन करने एवं राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आगे बढने की शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि साजिद उमर ने खिलाडियों को खेल के प्रति जागरूक किया एवं खेल के महत्व को समझाया व खेल से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता का पहला मैच टर्फ़स्टार क्रिकेट एकेडमी और इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें इस्लामिया एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टर्फ़स्टार को 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 127 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें अदिद ने 42 गेंदो पर 62 रन बनाये। टर्फ़स्टार की और से भानु ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ़स्टार की टीम ने 15 ओवरों में 127 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की। टर्फ़स्टार की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन ने 19 गेंदो पर 34 और देवा ने 21 गेंदो पर 31 रन बनाये। इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की और से इंजमाम और यूनूस ने 2-2 विकेट लिए। मैच मे स्कोरर की भूमिका आरव शर्मा, शादान व एम्पायर की भूमिका मोंटी, सौरव और अक्षत के द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर प्रियंका, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, प्रीति मेहरा, भावना तोमर, आदेश, राजीव गोयल, आयुष चौधरी आदि उपस्थित रहे। मैच के अन्त में क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ