Ticker

6/recent/ticker-posts

दोषी कर्मचारियों व एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अन्यथा व्यापारी समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध करेगा-विवेक मिनोचा एवं /सुरेंद्र मोहन चावला

दोषी कर्मचारियों व एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अन्यथा व्यापारी समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध करेगा-विवेक मिनोचा एवं /सुरेंद्र मोहन चावला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -कुछ दिन पूर्व व्यापारी अशोक खुराना के साथ नगर निगम के प्रवर्तन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पॉलीथिन जांच के समय दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना की नगर निगम में सुनवाई में व्यापारी को नैतिक समर्थन देने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मिनोचा एवं महामंत्री सुरेंद्र मोहन चावला के नेतृत्व में नगर निगम में पहुंचे

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक मिनोचा व वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने बताया कि अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार  द्वारा घटनाक्रम की जांच के लिए व्यापारी अशोक खुराना को बुलाया गया था और अपनी बात रखने के लिए कहा गया था।व्यापारी द्वारा अपनी बात रखने व अपने उत्पीड़न के घटनाक्रम का पूरा ब्यौरा विस्तार से दिया गया और विडिया भी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि व्यापार मंड़ल यह उम्मीद करता है कि नगर निगम द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषी कर्मचारियों व एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अन्यथा व्यापारी समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध करेगा।
इस अवसर परमहानगर अध्यक्ष श्री विवेक मनोचा, महानगर वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला,प्रांतीय उपाध्यक्ष यशपाल मैनी,महानगर महामंत्री पुनीत चौहान, महानगर कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी आरके मल्होत्रा,संजय भसीन, दीपक खेड़ा,रोहित बजाज,युवा अध्यक्ष अनुभव शर्मा,कुबेर नरूला,विनीत चौहान,सुरेंद्र ठकराल,अजय कालड़ा,गुलशन अनेजा,गुलशन ढींगरा,अमित गांधी,अश्विनी कश्यप,हरजिंदर सिंह,हरजीत सिंह,योगेश दुआ, मदर लांबा,सचिन खुराना, मुस्तजाब अली, राजेश गुप्ता डॉक्टर राजेश नारंग जी वरुण गुप्ता,अशोक छाबड़ा,सुरेंद्र बटला, गगन अरोड़ा,प्रभात वर्मा,सचिन खुराना,आशीष भारती,अनिल ठकराल, राजेश तनेजा,मोहित बजाज,शम्मी गांधी,खुर्शीद अहमद,मुस्तकीम अहमद, चिराग डाबर,करण चावला, फरजान अहमद, सुशील अरोड़ा राजकुमार पपनेजा,संदीप कालिया,अमित सेठी,जयवीर राणा जी,मतीश्वर चांदना, सिद्धक बग्गा,राधे श्याम नारंग,  हरजीत सिंह पप्पी,मनीष ढींगरा,शिवम नरूला,विवेक वर्मा, जितेंद्र परूथी,शादाब अहमद,शकील अहमद,सूरज छाबड़ा,मोंटी अरोरा,सोनी गिरधर,गौरव कुकरेजा,विशाल खुराना आदि व्यापारी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का हुआ र्गठन