सिद्धक्षेत्र गिरनार पर अतिक्रमण व जैन समाज के लोगों के उत्पीड़न के विरोध में जैन समाज ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति और जैन मिलन के संयुक्त तत्वाधान में जूनागढ़ जिले में स्थित श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र गिरनार पर अतिक्रमण को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया और गुजरात के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा।
एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जैन समाज द्वारा गुजरात प्रांत में स्थित गिरनार जी जो जैन धर्म के 22वे तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान की मोक्ष स्थली है उस पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर जैनों पर आक्रमण किया जा रहा है जो अनुचित है।वहाँ के स्थानीय प्रशासन द्वारा भी जैनों के साथ आतंकवादियों के साथ जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जो भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं हैं। इसको लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश है। जैन समाज ने सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, वीरेंद्र जैन, राकेश जैन, शशांक जैन, आर्जव जैन, अमित जैन, दीपक जैन, नीरज जैन, अरविन्द जैन, नमन जैन, मुकुल जैन सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ