Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम में लगेगा जापानी तकनीक का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

निगम में लगेगा जापानी तकनीक का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

महापौर डॉ. अजय कुमार ने किया रिबन काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम में जापानी तकनीक (क्रॉसवेव टेक्नोलॉजी) पर आधारित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्य का महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज शाम रिबन काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 95 लाख रुपये का व्यय होगा। कार्य के पूरा होने में करीब चार महीने का समय लगेगा। 

वर्षा जल को संचय करने के उद्देश्य से सहारनपुर में जापानी तकनीक पर नगर निगम परिसर, कलक्ट्रेट परिसर तथा दिल्ली रोड स्थित तालाब पर तीन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जायेंगे। आज नगर निगम परिसर में पहले हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्य की शुरुआत महापौर डॉ. अजय कुमार ने रिबन काटकर व नारियल फोड़कर की। उन्होंने बताया कि नगर निगम परिसर में एक नयी क्रॉसवेव टेक्नोलॉजी के माध्यम से वर्षा जल के संजय को लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के कार्य की आज शुरुआत की गयी है। नगर निगम लगातार जल के संचय को लेकर चिंतित है। जल संचय के लिए जितनी भी विधियां हैं उनके माध्यम से कार्य कराया जायेगा। आज का यह कार्य नगर निगम का अनूठा प्रयास है जिसके लिए जलकल विभाग की प्रशंसा की जानी चाहिए। महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इसमें निगम की सभी बिल्डिंग की छतों एवं ग्राउण्ड वाटर को चैम्बर में एकत्रित कर फिल्टेªशन सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल के रिचार्जिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य पर करीब 95 लाख रुपये का व्यय होगा।रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने वाली कार्यदायी एजेंसी अशवथ इंफ्रा टेक के एवीपी प्रवीण शर्मा ने बताया कि उक्त कार्य को पूरा होने में करीब चार माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि पहले बोरिंग और फिर खुदाई की जायेगी। उसके बाद मॉडल स्टेªक्चर लगेगा, सिल्ट एण्ड फिल्टर चैम्बर बनेंगे, जिन्हें डेªन के माध्यम से कनेक्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद निगम के भवनों एवं ग्राउण्ड में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर अशवथ इंफ्रा टेक के प्रोजेक्ट हैड संजय द्विवेदी व प्रोजेक्ट इंजीनियर कुनाल त्यागी के अलावा जलकल विभाग के एई राजेंद्र प्रसाद, पार्षद अनिल मित्तल, पार्षद संजीव कर्णवाल व पार्षद राजेंद्र कोहली तथा मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ए ए एजुकेशनल सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की शैक्षिक सामग्री, सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही सोसाइटी।