Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा ने किया बैठक का आयोजन

विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा ने किया बैठक का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा की बैठक में धीमान समाज के लोगों ने विश्वकर्मा महासभा के संयोजक ओमपाल पांचाल द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर रोष व्यक्त किया गया तथा आगामी 14 जुलाई को होने वाली विश्वकर्मा महासभा की आम बैठक में विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में पदाधिकारी बनने वाले धीमान समाज के युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा महासभा का गठन विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए किया गया था परन्तु ओमपाल पांचाल के नेतृत्व में कुछ लोगों द्वारा वित्तीय अनियमितताएं करने के साथ-साथ धीमान समाज के सम्मानित लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कर उनका उत्पीडन व शोषण किया गया है, जो निन्दनीय है। वक्ताओं ने कहा कि ओमपाल पांचाल द्वारा आगामी 14 जुलाई को स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर विश्वकर्मा महासभा की आम सभा की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें गलत तरीके से प्रस्ताव पारित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा उसका विरोध किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।  
बैठक में विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्रकाश चंद, कैलाश चंद धीमान मुरादखेडी, दुष्यंत कुमार धीमान, बौद्धराम धीमान, चेयरमैन जयपाल सांपला खत्री, वीरेन्द्र धीमान यमुनानगर, स0 गुरमीत सिंह, निशाकान्त, पूर्व प्रधानाचार्य मोहनलाल, घसीटूराम धीमान पठेड, बिशम्बर सिंह धीमान नकुड़, नाथीराम वशिष्ठ, पवन धीमान देवबन्द, डा0 सतीश धीमान, संजय धीमान शामली, अशोक कुमार एडवोकेट, अनिल धीमान आदि सैंकडो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्राह्मण समाज ने किया मृत्यू भोज का बहिष्कार, किसी दूसरे के यहां भी नहीं जाएंगे