डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को और सशक्त करते हुए जनपद सहारनपुर की उभरती हुई महिला नेता डॉ. शाज़िया नाज़ एडवोकेट को जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और देवबंद विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने डॉ. शाज़िया को उनका मनोनयन पत्र सौंपा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला प्रभारी प्रदीप कंसल, नगर प्रभारी सपना सोम एवं आरिफ़ अब्दुल्ला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर डॉ. शाज़िया नाज़ ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगी।शाजिया नाज़ को बधाई देने वालों में जिला सचिव असगर आलम, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, मधु सहगल एडवोकेट, वंदना ठाकुर, शहनाज़ बेगम, पल्लवी बाला, जाह्नवी, धर्मपाल जोशी, उपमा सिंह, शहज़ाद उस्मानी, राहत खलील, जेद सिद्दीकी, आरिश सिद्दीकी, सोनू पठान, रजनी जाटव, कुलवंत कौर, रीना देवी, संतोष, नसीब ख़ान, अख्तर ख़ान सहित बड़ी संख्या में सहारनपुर व देवबंद के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ