Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर शिक्षा देना अध्यापक का दायित्व-शिवकुमार सैनी

सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर शिक्षा देना अध्यापक का दायित्व-शिवकुमार सैनी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वरिष्ठ लेखक सैयद वजाहत शाह द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हज यात्रा से लौटे शिक्षकों और अन्य जनपदों में स्थानांतरित हुए अध्यापकों का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक शिवकुमार सैनी ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर शिक्षा देना अध्यापक का दायित्व हैं। अध्यापकों को हमेशा आलोचना और समालोचना के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। शिक्षक प्रभात यादव और मोहम्मद उस्मान ने कहा कि अध्यापक समाज को चाहिए कि वह अपने कार्य और उपलब्धियों को सकारात्मक रूप मे समाज के सामने रखे, तभी समाज में उनकी छवि साफ-सुथरी बनेगी। अध्यापक इस्लाम उर रहमान व तौसीफ कुरैशी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में शादाब खान, मोहम्मद अहसान, इस्लाम उर रहमान, मंसर अजीम उस्मानी, मुंफेत अली, रजनीश कुमार, पूजा चौधरी, शाइस्ता परवीन, सीमा, अफशां साबिर व हुमा जमाल को सम्मानित किया गया। संचालन मोहम्मद वजाहत शाह ने किया। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, आनंद शर्मा, मोहित त्यागी, अमीर हसन, अबाना बेगम, मंजा परवीन, सीमा जमाल, नय्यर उल इस्लाम, असजद अली, मनोज कुमार, गुलशन अंसारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई