डीजे की आवाज धीमी करने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-अमरपुर गढ़ी गांव में नमाज के समय बरात में बज रहे डीजे की आवाज धीमी करने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस ने 12 नामजद समेत 27 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग वर्ग का मामला होने के चलते अहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रकरण में पुलिस ने अमरपुर गढ़ी निवासी मांगेराम की तहरीर असजद, नावेद, हम्माद, सादान, उजैब, आसिफ, जहांगीर, फहीम, सादिक, अबुजर, भूरू, माज समेत 27 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मंगलवार को पुलिस ने अबुजर, इसरार, सादिक, असजद और फहीम को गिरफ्तार किया है। बता दें, कि सोमवार को साधारणपुर से अमरपुर गढ़ी में बरात आई थी। इस दौरान नमाज का समय होने को लेकर अनूसूचित और मुस्लिम समुदाय के युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए थे। अलग-अलग वर्ग का मामला होने की वजह से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ