मिरासियान एकता कमेटी के मौ. फारूक निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, गुलजार साबरी बने महासचिव
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मिरासियान एकता कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में मोहम्मद फारूक को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन हुआ, जिन्हें फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
चौधरी हाजी असगर के निवास पर आयोजित इस बैठक में बिरादरी के वरिष्ठजनों और सदस्यों की उपस्थिति में मौ. फारूक के नाम पर सभी ने सहमति जताई। अध्यक्ष बनने के बाद मौ. फारूक ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें गुलजार साबरी को महासचिव, शफात सोनू को उपाध्यक्ष, जीशान अली को सचिव, मोहम्मद असलम को प्रवक्ता और मोहम्मद अकरम को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।इसके अलावा सद्दाम जिलानी और मोहम्मद अख्तर को कोषाध्यक्ष, दिलदार और मोहम्मद आदिल को संगठन मंत्री, नवाब अली और अली अहमद को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। अपने पहले संबोधन में अध्यक्ष मौ. फारूक ने कहा कि वे समाजहित में हरसंभव प्रयास करेंगे और मिरासी बिरादरी को एकजुट रखने के लिए काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ