एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर कैम्प का ग्रुप कमाण्डर ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारण- मेरठ ग्रुप की 83 उ०प्र० वाहिनी एनसीसी, सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल नविन्दर सिंह मान, सेना मैडल के नेतृत्व में गोचर कृषि इण्टर कालेज, रामपुर मनिहारण में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक शिविर-258 के तीसरे की शुरूआत पीटी एवं योगाभ्यास से हुयी।
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर बिग्रेडियर नवीन राठी ने आज कैम्प का तीसरे दिन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटो एवं स्टॉफ को सम्बोधित करते हुये उनका उत्सावर्धन किया । तदोपरान्त उन्होंने विभिन्न वाहिनीयों से थल सैनिक कैम्प चयन हेतु प्रतिभागी कैडेटो को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बल दिया।कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एन एस मान ने आज इण्टर ग्रुप थल सैनिक कैम्प में नामित कैडेटो की मैप रीडिंग प्रतियोगिता ली। जिसमें चयनित कैडेट आगामी थल सैनिक कैम्प अटैण्ड करेगें। इसके अतिरक्ति 73 वाहिनी, मवाना के कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल ने इण्टर ग्रुप थल सैनिक कैम्प में नामित कैडेटो की फायरिंग प्रतियोगिता ली। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ कैडेटो का चयन किया गया1डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट ले० कर्नल तनय कोठियाल ने एनसीसी कैडेटो के अनुसाशित तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सहराना की तथा उन्हे कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने लिये प्रेरित किया। 26 उ०प्र० वाहिनी की ले० मुक्ता शर्मा एवं तृतीय अधिकारी मोनिका सैनी ने बालिका कैडेटो थल सैनिक कैम्प होने वाली प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण के विषय में जानकरी दी।कैम्प एडजुटैण्ट मेजर गया प्रसाद ने एनसीसी कैडेटो को विभिन्न कैम्प की विषय में जानकारी प्रदान की। ले० आशीष यादव ने कैडेटों को साफ सफाई के विषय एवं मौसमी बिमारियों की जानकारी देते हुये बचाव के उपाय भी बताये। हवलदार जसबीर सिंह ने कैडेटों को हथियारों के विषय में जानकारी दी। हवलदार गोविन्द थापा ने मैप तथा जी. पी.एस के विषय में जानकारी दी।इस दौरान ट्रेनिंग जे.सी.ओ. यू० बहादूर आले०, सूबेदार विकास राणा, नछत्तर सिंह, विक्रम सिंह, हवलदार सोहन लाल, नरेन्द्र कुमार, गोविन्द थापा, जसबीर सिंह, धर्मराज तमांग तथा अन्य वाहिनीयों से आये पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ तथा विद्यालय प्रशासन का कैम्प के संचालन में बहुत ही सहयोग रहा है।
0 टिप्पणियाँ