छात्रा का मोबाइल पर झपट्टा मारने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट आरिफ खान
नकुड-ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रही छात्रा से मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए झपटमारों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर दबोचा।पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल,एक चोरी की मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
बुधवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी एस.एन. वैभव पांडे ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि यह वारदात 28 जून को उस वक्त हुई जब ग्राम सरूरपुर तगा निवासी मनोज कुमार की पुत्री कोचिंग से घर लौट रही थी_तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने फिल्मी अंदाज में उसका मोबाइल फोन झपट लिया और हवा से बातें करते हुए निकल भागे।घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर संभावित सुराग को खंगाला।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रणदेवा रोड के पास से पुलिस ने दो अभियुक्तो अंकित और पिंटू को दबोच लिया।पूछताछ के दौरान दोनों ने जुड्डी रोड पर मोबाइल झपटने की वारदात को स्वीकार किया।पुलिस कि कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है
0 टिप्पणियाँ