Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत धूमधाम से निकली गई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत धूमधाम से निकली गई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 

रिपोर्ट सुरेश कुमार

सहारनपुर- श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहारनपुर के संयोजक व चेयरमेन भारत करनवल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ के द्वारा सहारनपुर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत श्री जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भगत सिंह मार्ग से प्रारंभ हुई श्री जगन्नाथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जिसका विश्राम हरि मंदिर पर हुआ। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का कई जगह भव्य स्वागत किया गया। 

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का के हरि मंदिर में पहुंचने पर आयोजकों के द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजन कर आरती की गई व भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।भारत करनवल ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ राज्य मंत्री जसवंत सैनी के द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व महापौर संजीव वालिया के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर भारत करणवाल समेत आयोजकों के प्रयासों की काफी प्रशंसा की l श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में नगर विधायक राजीव गुंबर  ने भी पूजा अर्चना कर शामिल रहे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता  है उसकी मनोकामना भगवान जरूर पूरी करते हैं। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन में संयोजक व चेयरमेन भारत करनवल, अध्यक्ष संजय करनवल, कोषाध्यक्ष रमी धवन, मंत्री संजीव करनवल, मुकेश मेहता, शेखर करनवल, महामंत्री संजीव शर्मा, यात्रा संचालक प्रवेश धवन, मंत्री ललित पोपली, प्रचार मंत्री आशीष महाजन समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रा का मोबाइल पर झपट्टा मारने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार