कावड़ यात्रा और मोहर्रम की तैयारी,मेरठ एडीजी ने सहारनपुर में किया निरीक्षण
रिपोर्ट जोगिंदर कल्याण
सहारनपुर-10 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा और मोहर्रम के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने सहारनपुर में सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक के बाद एडीजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया।
थाना कुतुबशेर के पास मुस्लिम क्षेत्र में वुड कार्विंग क्षेत्र का निरीक्षण कर कलाकारों के काम की सराहना की। एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया को बताया कि कावड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुजफ्फरनगर और शामली के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा...दुकानों की नेम पलट को लेकर लिए, डीजे साउंड सिस्टम के संबंध में भी शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन दोनों कार्यक्रमों के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 टिप्पणियाँ