एंटी करप्शन टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एंटी करप्शन टीम ने आबकारी विभाग के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नागल थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार की शिकायत पर की गई। निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार शिकायतकर्ता से प्रतिभूति धनराशि वापसी के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को दोपहर के समय जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, अम्बेडकर चौक से गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता सुशील कुमार बताया कि 45,000 हजार की एफड़ी, FD देने के नाम पर 25,000 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था कई बार हमने गुजारिश की पर कहा कि बिना 25000 हजार के काम नहीं करूंगा तीन महीनो से लगातार प्रेशर बना रहा था हमने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी निरीक्षक वर्तमान में आबकारी विभाग के सेक्टर-1 में तैनात हैं। उनकी नियुक्ति 15 दिसम्बर 2016 को हुई थी। वह मूल रूप से कानपुर देहात के भोगनीपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में सहारनपुर की पैरामाउंट कॉलोनी में रहते हैं।, आबकारी इंस्पेक्टर के पकड़े जाने पर आबकारी विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है वही बताया जा रहा है पकड़ा गया इंस्पेक्टर चर्चाओं में था गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ जनकपुरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना का कार्य निरीक्षक साबिर अली को सौंपा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ