Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे रोड नाले पर किया अतिक्रमण स्वयं हटायेंगे दुकानदार

 रेलवे रोड नाले पर किया अतिक्रमण स्वयं हटायेंगे दुकानदार

नगरायुक्त से बातचीत के बाद दुकानदारों और निगम के बीच बनी सहमति

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रेलवे रोड के दुकानदार नाले पर किया अतिक्रमण स्वयं हटाएंगे। यह अतिक्रमण कैसे हटाया जायेगा, इसके लिए निगम अधिकारी और रेलवे रोड के अतिक्रमणकारी दुकानदार कांवड़ के बाद परस्पर बैठकर निर्णय लेंगे। पार्षद मुकेश गक्खड़ और राजेंद्र कोहली की उपस्थिति में रेलवे रोड के दुकानदारों और निगम अधिकारियों के बीच इस पर सहमति बनी है। दुकानदार आज दोपहर नगरायुक्त शिपू गिरि से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे।

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज दोपहर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा प्रवर्तन दल के साथ रेलवे रोड पहुंचे और दुकानदारों को समझाते हुए उनके द्वारा नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाने को कहा। रेलवे रोड पर जनमंच परिसर से सटी नगर निगम की दर्जनों दुकानें हैं। निगम के किरायेदार दुकानदारों ने रेलवे रोड पर बने नाले को अपनी दुकान के भीतर लेकर उस पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए फुटपाथ और उसके सामने बनी पार्किंग पर भी दुकानदार सामान फैलाकर अतिक्रमण किये रहते हैं। 
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने दुकानदारों को समझाया कि या तो वे स्वयं नाले पर से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर नाले को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते नालों की ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है और रेलवे रोड पर वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। सुधीर शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि नाले पर कोई अतिक्रमण नहीं रहेगा। दुकानदार आज से स्वयं इसे तोड़ना शुरु कर दें अन्यथा निगम अपने स्तर से इसे ध्वस्त करेगा। इस बीच वहां पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र कोहली का कहना था कि निगम के कहने पर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में नाले पर चैम्बर बनवा लिए थे अब इस कार्रवाई की जरुरत नहीं है। बाद में पार्षद मुकेश गक्खड़ व राजेंद्र कोहली के साथ रेलवे रोड के दुकानदार नगरायुक्त शिपू गिरी से  मुलाकात करने निगम पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया। नगरायुक्त के साथ बातचीत के दौरान दुकानदारों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने नाले पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। लंबी चर्चा के बाद दुकानदारों ने आश्वस्त किया कि वे स्वयं नाले पर किया गया अतिक्रमण हटायेंगे। अतिक्रमण कैसे हटाया जायेगा, इस पर कांवड़ यात्रा के बाद दुकानदार निगम अधिकारियों के साथ बैठकर समन्वय बनाते हुए निर्णय करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ए ए एजुकेशनल सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की शैक्षिक सामग्री, सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही सोसाइटी।