Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग कबडडी, हॉकी एवं टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग कबडडी, हॉकी एवं टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- जिला स्तरीय कबडडी, हॉकी एवं टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

जिला स्तरीय कबडडी, हॉकी एवं टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर वर्ग कबडडी, हॉकी एवं टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय जूनियर वर्ग कबडडी (बालिका), हॉकी (बालक) एवं टेबुल-टैनिस (बालक/बालिका) प्रतियोगिता राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी की देख-रेख में सम्पन्न की गयी।  प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि विधायक राजीव गुम्बर एवं विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह को क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक राजीव गुम्बर ने टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए आकर्षक पुरस्कार वितरित किए व खिलाड़ियों को लगन और मेहनत से आगे नेशनल,  इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जीत हासिल करने एवं जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने कबडडी व हॉकी प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया एवं जीत हासिल करने वाले खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ निरन्तर भविष्य में आगे बढते रहने की प्रेरणा दी एवं खेल के प्रति जागरूक किया। 
क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर की टीम विजेता एवं छुटमलपुर सहारनपुर की टीम उप विजेता रही। जिला स्तरीय हॉकी बालक प्रतियोगिता मे स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर की टीम विजेता एवं डी0ए0वी0पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीम उप विजेता रही।  जिला स्तरीय टेबुल-टैनिस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अण्डर-13-दक्ष प्रथम, सेहज द्वितीय, सक्षम एवं ईवान तृतीय, अण्डर-15 में वर्धन प्रथम, ईशान द्वितीय, कृष्णा व नैतिक तृतीय, अण्डर-15 डबल्स में आशिर व अयांश प्रथम, दक्ष व ईवान द्वितीय, जीतामन व नितिश तृतीय, अण्डर-18 में वर्धन व सार्थक प्रथम, ईशान व कृष्णा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अण्डर-13 में डिंपल प्रथम, साक्षी द्वितीय, अनुशा तृतीय, अण्डर-15 में रूही नवाज़ खान प्रथम, सलोनी पाल द्वितीय, डिंपल तृतीय, अण्डर-15 डबल्स में रूही व सलोनी प्रथम, डिंपल व अनुशा द्वितीय, सलेह व कृतिका तृतीय,
अण्डर-19 में रूही प्रथम, सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राहुल टाक, मेनका टाक, प्रदीप कुमार शर्मा, पवनेश, उषा गुप्ता, फुरकान अहमद, जयेन्द्र कुमार, रवि के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता में सुनील कुमार, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, सन्दीप कुमार, संजीव कुमार, निशान्त कुमार, राहुल, राजीव, सोनू, प्रदीप, अमित कुमार निर्णायक रहे। जिला स्तरीय टेबुल टैनिस प्रतियोगिता में अश्वनी कुमार त्यागी, अलंकार किशोर, अखिलेश भारगव, चिराग गुप्ता के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई।  इस अवसर पर अश्वनी कुमार त्यागी उप क्रीडाधिकारी, अलंकार किशोर, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, प्रदीप कुमार शर्मा, आदेश, प्रियंका, अभिषेक चौधरी, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी, संजीव कुमार, सुनील कुमार, निशान्त कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्रक्षो के बिना जीवन असम्भव।व्रक्ष लगाकर उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी-विधायक देवेंद्र निम