Ticker

6/recent/ticker-posts

पैक्स के कम्प्यूटराईजेशन हेतु हुई जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक

पैक्स के कम्प्यूटराईजेशन हेतु हुई जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक

समितियों द्वारा न हो उर्वरक बिक्री में अनियमितता एवं कालाबाजारी, गडबडी पाए जाने पर होगी एफआईआर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद में स्थित पैक्स के कम्प्यूटराईजेशन हेतु जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आहूत की गयी। जनपद की प्रथम चरण में चयनित 66 बी0पैक्स में से केवल 24 पैक्स द्वारा ही वर्ष 2023-24 का कार्य पूर्ण करने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा 25 जुलाई तक सम्बन्धित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समितियों के द्वारा वर्ष 2023-24 का रिकन्सीलिएशन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें वर्ष 2024-25 का कार्य 25 जुलाई तक पूर्ण किया जाए। द्वितीय चरण में चयनित 06 बी0पैक्स को एक सप्ताह के अन्दर वर्ष 2024-25 का संतुलन पत्र बैंक एवं विभागीय आडिट हेतु उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। इस कार्य की समीक्षा हेतु सदस्य सचिव को पुनः  दिनांक 25 जुलाई में बैठक आहूत कराकर समीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता को निर्देश दिये गये कि यदि बी0पैक्स द्वारा समयांतर्गत दिए गये निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो आगामी समीक्षा बैठक में सम्बन्धित सचिव के स्थानान्तरण/निलम्बन से सम्बन्धित कार्यवाही भी की जा सकती है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि बी0पैक्स के ऐसे सचिव जिनके द्वारा इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में YEP (Year End Process) का कार्य पूर्ण किया गया, उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये जाएं। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि समितियों द्वारा किसी भी स्थिति में उर्वरक बिक्री में अनियमितता एवं कालाबाजारी न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। सभी किसानों को शासन के निर्देशानुसार उर्वरक वितरण किया जाये। उर्वरक बिक्री की धनराशि प्रत्येक कार्य दिवस में जिला सहकारी बैंक लि0 की शाखा में तत्काल जमा करायी जाये, जिससे जनपद में निर्वाध रूप से उर्वरक की आपर्ति सुनिश्चित की जा सके।  इस अवसर पर एआर कोआपरेटिव श्री रवि शंकर, समिति के सदस्य एवं बी0पैक्स के सचिव उपस्थित रहे। 

                        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानव कल्याण मंच ने किया आर्थिक रूप से कमजो