Ticker

6/recent/ticker-posts

एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने धूमधाम के साथ मनाया स्थापना दिवस

एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने धूमधाम के साथ मनाया स्थापना दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने अपना 16 स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोजगार के लिए 10 महिलाओं को सिलाई मशीन व शिक्षा के लिए 10 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरी महाजन मैनेजिंग डायरेक्टर गौरी साइंटिफिक इंडस्टरीज अंबाला,  मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर बिलाल बिन आसिफ ने सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।  इसके बाद कार्यक्रम में कोरियोग्राफर प्रिया बजाज के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई ।

कार्यक्रम के अगले चरण में यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के छात्रों के ए ग्रुप में सौम्या सक्सेना के नेतृत्व में स्वच्छ भारत  नामक नाटक प्रस्तुत कर सफाई का संदेश दिया, कार्यक्रम में वृद्धि जैन ग्रुप बी के नेतृत्व में साइबर क्राइम से संबंधित नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई । इसके बाद मुख्य अतिथि नगर विधायक राजू गुम्बर,  मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा 10 छात्राओं को साइकिल व 10 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।  कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था सचिव खेमचंद सैनी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहाकि संस्था द्वारा लगातार सामाजिक  कार्य किया जा रहे हैं और संस्था संस्था हर वर्ग के लिए काम करती है में संस्था बधाई की पात्र है । मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज संस्था अपना 16 वा स्थापना दिवस मना रही है यह बहुत अच्छी बात है और मैं भी संस्था से काफी वर्षों से जुड़ा हुआ हूं संस्था का समाजहित में योगदान बहुत ही सराहनीय है और संस्था द्वारा अनवरत लोगों की सेवा की जा रही है ।
अध्य्क्ष रश्मि टेरेंस ने कहाकि शहर के लोगो के सहयोग से संस्था लगातार समाजहित में कार्य कर रही है और आगे भी टीम के सहयोग से सेवा जारी रहेगी। समारोह में बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की डायरेक्टर सुषमा बजाज, केएलजी कूल की प्रिंसिपल बबीता मलिक, स्प्रिंग बैलेंस स्कूल के प्रिंसिपल अलका कुमार , वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र तनेजा, विश्वजीत पुंडीर  हेमन्त जोशी, पूर्व डीजीसी गोकर्ण दत्त शर्मा,  डॉक्टर पंकज खन्ना,  सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी,  संजय गुप्ता, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी, राजीव सैनी , डॉक्टर करण सिंह सैनी, डॉक्टर शाहिद अंसारी,  एंटी करप्शन से गौरव गाबा , पूनम बाली,  सत्य शर्मा , योगाचार्य संगीता शर्मा,  अनुपम महाजन , वीणा बजाज,  योगेश दहिया, पूर्व महापौर संजीव वलिया, निशि जैन,  फादर जॉन वेसले,  फादर जॉन चिमन, प्रशांत गुप्ता,  डर पीडी गर्ग , सुरेंद्र कुमार अग्रवाल,  हेमंत अरोड़ा , मनीष अरोड़ा , बीडी शर्मा , शरद भार्गव,  दीपशिखा बुद्धिराजा,  संजीव बजाज,  प्रवीण मोगा , आदि अतिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में संस्थापक ओसविंन टेरेंस , अध्यक्ष रश्मि टेरेंस सचिव खेमचंद सैनी , उपाध्यक्ष राहुल गुंदेव,  वीरेंद्र मान, शशांक शर्मा, मैड़ी शर्मा , इरतजा हसन , अंकुर सैनी,  नीरज पुंडीर,  नीलू खान,  दीपिका वर्मा , ज्योति चौहान , दीपिका सचदेवा,  रक्षिता पंडित,  प्रिया बजाज , गरिमा कक्कड़,  लुत्फी राजपूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानव कल्याण मंच ने किया आर्थिक रूप से कमजो