द दून वैली पब्लिक स्कूल में दर्श बने हेड ब्वॉय् एवं क्रिशा बनी हेड गर्ल
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद के प्रांगण में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों में नेतृत्व व टीम भावना, कार्य क्षमता एवं विकास हेतु हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी, क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
सत्र 2025-26 के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी की अध्यक्षता में दर्श त्यागी को हेड ब्वॉय्, क्रिशा रत्रा को हेड गर्ल के साथ हिदाया, मौ0 माज को स्कूल कैप्टन, ईशान, आरना को स्कूल वाइस-कैप्टन, समर्थ व अज़का को स्पोर्ट्स कैप्टन, नक्ष और अरीबा को-डिसिप्लिन कैप्टन, व्यान व बानी को कल्चरल कैप्टन चुना गया। इस अवसर पर इग्निस, एक्वा, ऐरीज, टेरा तथा दिवम हाउस के लिए उनके कैप्टन स्, वाइस कैप्टनस् तथा प्रिफेक्टस् को चयनित किया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों एवं छात्राओं को उनके पदों के दायित्व के बारे में विस्तार से समझाते हुए सभी पदाधिकारियों को उनके पदों के कार्यो के बारे में समझाया और उनसे वर्ष पर्यन्त शानदार प्रदर्शन की आशा प्रकट की ।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में स्कूल स्पोर्ट्स के अध्यापगणों में मिस्टर जावेद चौधरी, मौ0 तनवीर व मिस पूजा आदि का योगदान सराहनीय रहा ।
0 टिप्पणियाँ