Ticker

6/recent/ticker-posts

व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो फल फूल छाया और जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं-विजयपाल सिंह

व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो फल फूल छाया और जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं-विजयपाल सिंह

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो ऑक्सीजन, फल फूल और साया देते हैं।इसलिए हर किसी को व्रक्षारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

विकास खण्ड रामपुर मनिहारान के गाँव घसौती में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,बीडीओ सोनिका चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार  एक व्रक्ष माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पीपल,सागौन, बखान,नीम आदि का पौधारोपण किया।ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह ने कहा कि व्रक्ष हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।व्रक्ष  हमें फल फूल,ओषधि और साया और सूख जाने पर लकड़ी ही प्रदान नहीं करते बल्कि जीवन का आधार ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि न केवल व्रक्ष लगाए जाएं बल्कि उनकी देखभाल भी की जाए।उन्होंने कहा कि व्रक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं।व्रक्ष वर्षाजल को सरंक्षित करते हैं और मिट्टी कटाव को रोकते हैं।जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं और हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं।बीडीओ सोनिका चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए व्रक्ष आवश्यक हैं।हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि व्रक्षारोपण करें।इस दौरान अक्षय वीर सिंह,धर्मवीर सिंह,ओम सिंह,रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच