Ticker

6/recent/ticker-posts

मुत्यु प्रमाणपत्र में गलत लिखा नाम तुरंत ठीक कराया

 मुत्यु प्रमाणपत्र में गलत लिखा नाम तुरंत ठीक कराया

जनसुनवाई में सात में से दो समस्याओं का तुरंत हुआ निस्तारण 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम में आज आयी नौ समस्याओं में से दो का निस्तारण किया गया। शेष सात शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

वार्ड 21 कपिल विहार निवासी श्रीमती बाला ने प्रार्थना पत्र दिया था कि मृत्यु प्रमाणपत्र में पत्नी का नाम गलत लिखा गया है। अपर नगरायुक्त ने नाम ठीक कराकर संशोधन कराते हुए तुरंत समस्या का समाधान करा दिया। वार्ड 36 अजीम कॉलोनी के नफीस अहमद के प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर कलसिया रोड पर उनके मकान के पास साफ सफाई करायी गयी।वार्ड 7 बूढ़ी माई चौक निवासी अहमद खां ने प्रार्थना पत्र देकर बूढ़ी माई चौक से रेंच के पुल तक साफ सफाई कराने, वार्ड 43 पुरानी मण्डी गणपत सराय निवासी आसिफ अंसारी ने आपचिक की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 40 छाबड़ा कॉम्पलेक्स के सिद्धार्थ फुटेला द्वारा छाबड़ा काम्पलेक्स से खेमका स्टील वाली गली तक साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके लिए सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 31 मानकमऊ के सागर चौधरी द्वारा मानकमऊ में बिजलीघर के पास जोहड़ के कुछ खाली स्थान पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से किये गए कब्जे को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके अलावा वार्ड 13 जनता रोड चकहरेटी के रमेश ने कोल्ड स्टोर के सामने एक दुकानदार द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।  अपर नगरायुक्त ने दोनों मामलों में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दोनों अपर नगरायुक्तों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार