Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. नितिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की संचारी रोग जागरूकता रैली

डॉ. नितिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की संचारी रोग जागरूकता रैली

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-ब्लॉक चौराहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली का सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलने वाले  संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई तक एएनएम द्वारा सर्वे कराया जाएगा उसके उपरांत 31 जुलाई तक घर घर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएचसी से शुरू हुई जागरूकता रैली ब्लॉक चौराहा, मेन बाजार से होते हुए बस स्टैंड से होकर सीएचसी पर आकर संपन्न हुई।इस दौरान सीडीपीओ अलका त्रिपाठी, डॉ. ईशा जैन, सूरज सिंह, कमल सिंह राणा, सुरेश कुमार, रितेश कुमार, अवधेश कुमार, मीनाक्षी देवी व सुनीता समेत एएनएम, आशा संगिनी व आशाए मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार