Ticker

6/recent/ticker-posts

रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की जनजागरूकता रैली को मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की जनजागरूकता रैली को मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

 रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जुलाई माह में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय स्थित हौसला ट्रेनिंग सेंटर से किया गया। मंडलायुक्त अटल कुमार राय (आईएएस) ने अभियान की शुरुआत करते हुए अधिकारियों को शपथ दिलाई और जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्यानुसार कार्य करने और हाई रिस्क क्षेत्रों में विशेष फोकस के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, कुपोषण और मच्छर जनित स्थितियों की रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने ग्राम पंचायतों से जलभराव और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ, डीएमसी, नगर निगम, पंचायती राज, शिक्षा, कृषि समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी हर सोमवार को अभियान की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार